Maharashtra Election Exit Polls: महाराष्ट्र में महायुति के हक में आए Exit Poll के नतीजे, 23 नवंबर को होगा जीत का फैसला

महाराष्ट्र में महायुति के हक में आए Exit Poll के नतीजे, 23 नवंबर को होगा जीत का फैसला
X
महाराष्ट्र में एक बार फिर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार महायुति (बीजेपी, शिवसेना ‘एकनाथ शिंदे’और एनसीपी ‘अजित पवार’) की सरकार बनती दिख रही है।

Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव आज, 20 नवंबर को शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। शाम 5 बजे तक राज्य में 58.22% मतदान दर्ज किया गया। 288 सीटों पर महायुति और महाअघाड़ी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना 23 नवंबर को होगी, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों में महायुति को बढ़त मिलती नजर आ रही है।

एक बार फिर बनती दिख रही है एकनाथ शिंदे की सरकार

महाराष्ट्र में एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, महायुति (बीजेपी, शिवसेना ‘एकनाथ शिंदे’ और एनसीपी ‘अजित पवार’) की सरकार बनती नजर आ रही है। विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल में महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है।

जानिए एग्जिट पोल में किसे मिलेंगी ज्यादा सीटें

एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? आइए जानते हैं विस्तार से

1- मेगा लोकपाल एग्जिट पोल: महाराष्ट्र में महायुति को झटका लग सकता है. मेगा लोकपाल एग्जिट पोल के मुताबिक, महाविकास अघाड़ी 151 से 162 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. जबकि महायुति को 115 से 128 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

2-Peoples Plus Exit Poll: अनुमान है कि राज्य की 288 सीटों में से महायुति के खाते में 175 से 195 सीटें जा सकती हैं. महाविकास अघाड़ी को 85 से 112 सीटें से ही संतोष करना पड़ सकता है.7 से 12 सीटें अन्य जीत सकते हैं।

3- Matrize एग्जिट पोल: महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है. महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस शिवसेना ‘उद्धव गुट’और एनसीपी ‘ शरद पवार’ को 110 से 130 मिल सकती हैं. 8 से 10 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं.

4- रिपब्लिक पी-मार्क के Exit Poll: राज्य की 288 सीटों में से महायुति को 137 से 157 सीटें मिल सकती हैं. महाविकास अघाड़ी को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है. 2 से 8 सीटें अन्य को मिल सकती हैं।

Tags

Next Story