Train Accident: रेलवे ट्रैक की सफाई कर रहे 4 मजदूरों को एक्सप्रेस ट्रेन ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत से मचा कोहराम
Train Accident: केरल में आज यानी शनिवार के दिन बड़ा हादसा हो गया। आज रेलवे ट्रैक की सफाई करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर चार मजदूरों की मौत हो गई। यह हादसा काफी दर्दनाक था। यह घटना शोरानूर में भरतपुझा नदी पर बने रेलवे फ्लाईओवर पर हुआ। चारो मृतक मजदूरों की पहचान वल्ली, रानी, लक्ष्मणन और तमिलनाडु के एक अज्ञात व्यक्ति के नाम से हुई है। इन चार मजदूरों में दो मृतक महिलाएं हैं। इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। लोग इधर- उधर भागने लगे। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और शव को कब्जे में लिया गया। लेटेस्ट जानकरी के मुताबिक़ दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार दोपहर 3.05 बजे शोरानूर पुल के पास जा रही थी, तभी ट्रेन ने दंडवला में मौजूद चार लोगों को टक्कर मार दी.
पुलिस ने मामले पर क्या कहा
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक़ ये चारो मजदूर ट्रैक पर कचड़ा साफ़ कर रहे थे। तभी ट्रेन ने मजदूरों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मजदूर पटरी से दूर जाकर गिरे थे। मौके से तीन शव को वहां से बरामद कर लिया गया था। और चौथे शव के बारे में कहा जा रहा है कि वह शव भरतपुझा नदी में बह गई है। फिलहाल पुलिस ने कहा कि शव की तलाश ककी जा रही है। जिस शव की तलाश की जा रही है उसकी पहचान फिलहाल नहीं मिल पाई है।
चारो मृतक मजदूर संविदा कर्मी थे
शोरनूर रेलवे पुलिस अधिकारी ने कहा कि मजदूरों ने आती हुई ट्रेन को नहीं देखा होगा जिसके कारण से यह हादसा हुआ। और ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, शोरानूर इलाके में कोई ट्रेन नहीं रुकी थी, इसलिए शुरुआती जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार से आई ट्रेन ने चार लोगों की जान ले ली। चारो मृतक मजदूरों के बारे में यह भी बताया जा रहा है कि वो चारों मजदूर संविदा कर्मी थे। फिलहाल इन चार मजदूरों की मौत की वजह से कोहराम मचा हुआ है। तमिलनाडु सरकार ने मृतकों के परिजनों को संवेदना जताई है।