किसान आंदोलन 41वें दिन जारी, कृषि कानूनों की वापसी पर अड़े

किसान आंदोलन 41वें दिन जारी, कृषि कानूनों की वापसी पर अड़े
X

नईदिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन का आज 41वां दिन है। किसान संगठन आज भी दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे है। किसान नेता लगातार तीनों कृषि कानूनों को रद्द एवं एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की मांग पर अड़े हुए है। कल सोमवार को किसान और सरकार के बीच हुई आठवें दौर की चर्चा में कोई परिणाम नहीं निकला है। अब अगली बैठक 8 जनवरी को विज्ञानं भवन में आयोजित होगी।

सरकार और किसानों के बीच चर्चा के बाद अब सभी की नजर सर्वोच्च न्यायलय पर टिक गई है। इस मामले में लगी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई होनी है। इससे पहले कल हुई बैठक पर चर्चा करते हुए कृषि मंत्री ने कहा की अच्छे माहौल में चर्चा हुई है। उन्हें विश्वास है की जल्द ही समस्या का समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा की किसान संगठन कृषि सुधार कानूनों को वापस लेने पर अड़े हुए हैं जबकि सरकार उन पर बिंदुवार चर्चा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को होने वाली बैठक सार्थक होगी और वे समाधान तक पहुंचेगे। दोनों पक्षों के बीच सहमति के बाद वार्ता की अगली तिथि आठ जनवरी तय की गयी है। इस बीच आज किसान नेता बैठक कर आगे की रणनीति पर निर्णय लेंगे।

Tags

Next Story