किसानों ने शुरू की घर वापसी की तैयारी , सिंघु बॉर्डर पर उखड़ने लगे टेंट

किसानों ने शुरू की घर वापसी की तैयारी , सिंघु बॉर्डर पर उखड़ने लगे टेंट
X

नईदिल्ली। कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के टेंट उखड़ना शुरू हो गए है। किसान आंदोलन की समाप्ति की औपचारिक घोषणा 11 दिसंबर को होगी। सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन की समाप्ति पर ख़ुशी मनाने के साथ वापसी के लिए सामान पैक कर ट्रैक्टर-ट्रौलियों में भरना शुरू कर दिया है। किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है, इसलिए अब वो वापस लौट रहे है।

पंजाब के 32 किसान संगठनों ने घर जाने का प्रस्ताव रखा है। इसके तहत पंजाब के किसान 11 दिसंबर से चरणबद्ध तरीके से घर वापसी करेंगे। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर (कुंडली बार्डर) शंभु बार्डर तक जुलूस के रूप में किसान प्रदर्शनकारी जाएंगे। इसके बीच में करनाल में पड़ाव हो सकता है। प्रदर्शनकारियों की वापसी के दौरान हरियाणा के किसान पंजाब जाने वाले किसानों पर जगह-जगह करेंगे पुष्प वर्षा। इसे किसान आंदोलन खत्म करने के ऐलान के तौर पर देखा जा रहा है।वहीं हरियाणा के किसान संगठन भी समाप्ति के लिए योजना बना रहे है।

Tags

Next Story