भारत बंद की समर्थक कांग्रेस किसानों से अपमानित, चौधरी अनिल को दिखाया बाहर का रास्ता
नईदिल्ली।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार सोमवार सुबह 'भारत बंद' के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे। यहां किसानों ने चौधरी अनिल और उनको समर्थकों को बैठने से मना कर दिया । चौधरी उन्हें समझाते रहे कि वो यहां किसानों के बंद को समर्थन देने आए हैं लेकिन किसानों ने उन्हें यह कहते हुए जाने को कहा कि यह एक गैर राजनीतिक प्रदर्शन है। इसमें को किसी पार्टी को नहीं शामिल होने देंगे।
इस मुद्दे पर जब चौधरी अनिल कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे थे लेकिन किसानों ने उनसे अनुरोध किया कि वो यहां न बैठें। जिसके बाद वो वापस चले आए। चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और किसानों के भारत बंद का पूरा समर्थन करती है। उल्लेखनीय है कि तीनों कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आवाहन किया है। किसानों के इस बंद को कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है।