चक्रवात फेंगल का कहर जारी: तिरुवन्नामलाई में घर के छत में गिरी चट्टान, 7 की मौत, स्कूल कॉलेजों की छुट्टी
Fengal Cyclone Latest Update: चक्रवात फेंगल का कहर अभी भी जारी है। फेंगल ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में जमकर तबाही मचाई है। यहां से लाखों लोग बेघर हो गई। कई लोगों की जान चली गई। मंगलवार सुबह तिरुवन्नामलाई में एक विशाल चट्टान के एक घर पर गिरने से 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं।
स्कूल कॉलेज की छुट्टी
पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए ने चक्रवात फेंगल के कारण हुई भारी बारिश के चलते मंगलवार (3 दिसंबर) को सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है। इसी के साथ पुडुचेरी सरकार ने चक्रवात फेंगल से प्रभावित सभी राशन कार्डधारकों को 5,000 रुपये की राहत सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। तमिलनाडु के भी ज्यादातर स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
एक ही घर के 7 लोगों की मौत
फेंगल चक्रवात के कारण लगातार बारिश के बाद तिरुवन्नामलाई में एक विशाल चट्टान के एक घर पर गिरने से 5 बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हो गई। 4 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। वहीं, बाकियों का रेस्क्यू जारी है। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शोक संतप्त परिवार के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
फेंगल ने यातायात किया ठप्प
फेंगल तूफान ने दक्षिण भारत के राज्यों जैसे तमिलनाडू, कर्नाटक और पुडुचेरी की यातायात व्यवस्था को ठप्प कर दिया है। बस स्टैंड पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। भारी बारिश के कारण बस, गाड़ियों के बहने की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। इस तूफान से न सिर्फ रोड बल्कि रेल यात्रा भी प्रभावित हुई। भारतीय रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ा।