आदिपुरुष में दाढ़ी में रावण और चमड़े के कपड़ों में हनुमान, टीजर देख भड़का लोगों का गुस्सा, पूछा- आखिर हिंदू धर्म से खिलवाड़ क्यों?

आदिपुरुष में दाढ़ी में रावण और चमड़े के कपड़ों में हनुमान, टीजर देख भड़का लोगों का गुस्सा, पूछा- आखिर हिंदू धर्म से खिलवाड़ क्यों?
X

वेबडेस्क। प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन जैसी स्टार्ट कास्ट से सजी ओम राउत निर्देशित फ़िल्म 'आदिपुरुष' अपने टीज़र रिलीज़ होने के साथ ही सोशल मीडिया यूज़र्स के ग़ुस्से का शिकार हो गई है। ये फिल्म भगवान राम की कथा पर आधारित है। इस फिल्म में सैफ़ अली रावण, प्रभास राम और कृति सैनन सीता की भूमिका में हैं।

इस फिल्म के कैरेक्टर्स का लुक सामने आने के बाद मेकर्स और एक्टर्स के प्रति लोगों के मन में गुस्सा भर गया है। फेसबुक से लेकर ट्विटर तक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स रावण और हनुमान के लुक की निंदा कर रहे है। लोगों का कहना मूल कथा के विपरीत रावण और हनुमान के चरित्र को जानबूझकर बिगाड़ा गया है। लोगों का कहना है की फिल्म के टीजर में सिर्फ नीले और काले काले रंग ही नजर आ रहे हैं. इसकी तुलना हॉलीवुड की हॉरर मूवीज से की जा रही है. ट्रोल्स रावण के विमान (पुष्पक) और उसकी हेयरस्टाइल को लेकर भी फिल्म मेकर्स पर नाराजगी जाता रहे है।

रावण के लुक पर विवाद

फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार में नजर आ रहें है। जिन्हें क्रोधित और काले रंग की पोशाक में दिखा गया गया है. टीज़र के एक दृश्य में वह ड्रैगन जैसे किसी विशालकाय जीव की सवारी करते दिख रहे हैं। यूजर्स सैफ के लुक की तुलना रावण से नहीं बल्कि अलाउद्दीन खिलजी से कर रहें है। लोगों का कहना है की फिल्म में रावण नहीं बल्कि कोई मुग़ल शासक नजर आ रहा है।

राम खड़ाऊ चप्पल में नजर आए -

टीजर के एक सीन में भगवान राम खड़ाऊ की जगह चप्पल पहनें नजर आ रहें है, वहीँ भगवान को मूछों के साथ दर्शाया गया है। इस पर लोग सवाल पूछ रहे है की भगवान राम की मूछे नही थी तो इस फिल्म में ऐसा क्यों दिखाया गया?

हनुमान को चमड़े की बेल्ट पहनाई गई -

फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान के रोल में नजर आए हैं। शरीर पर चमड़े की बेल्ट होने की वजह से वो भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं और उन्हें सबसे कमजोर हनुमान बता रहे हैं।

सीता की साड़ी पर विवाद -

सीता के किरदार में नजर आ रही कृति सेनन की ड्रेस पर भी लोग आपत्ति जाता रहे है। टीजर में वह पर्पल कलर की साड़ी, मेकअप और जूलरी के साथ नजर आ रही हैं। इसे देख लोगों का कहना है की माता सीता के चरित्र केसरिया वस्त्र पहनती थी।

मप्र के गृहमंत्री ने जताई आपत्ति -

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने भी इस फिल्म के विरोध में आवाज उठाई है। उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को पत्र लिखकर आपत्तिजनक दृश्य न हटाने पर कानून की मदद लेने की चेतावनी दी हैै।यहां मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री डा. मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि फिल्म 'आदिपुरुष' में कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। उन्होंने रामभक्त हनुमान के परिधान को लेकर भी आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में जो हनुमानजी का अंग वस्त्र है, वो चमड़े का दिख रहा है। इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि फिल्म आदिपुरुष में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। उन्हाेंने कहा कि वह फिल्म निर्माता-निर्देशक ओम राउत को पत्र लिखकर फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की कहेंगे। इसके बाद भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा।

हिन्दू महासभा ने किया विरोध -

वहीँ हिन्दू महासभा हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने कहा था कि रावण की भूमिका में सैफ अली खान का ऐसे चित्रण किया गया है, जैसे वह आतंकी खिलजी, चंगेज खान या औरंगजेब है। न तो शिवभक्त लंकेश के माथे पर तिलक है और न त्रिपुंड। हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

बड़े पर्दे पर रिलीज -

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। अब देखना ये है की फिल्म बड़े पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है।

Tags

Next Story