AI Advisory: अब इन AI टूल से डेटा सेफ्टी के लिए वित्त मंत्रालय ने जारी एडवाइजरी, जानिए

अब इन AI टूल से डेटा सेफ्टी के लिए वित्त मंत्रालय ने जारी एडवाइजरी, जानिए
X
हाल ही में वित्त विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें AI टूल्स का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी गई है।

AI Advisory : देश के डाटा सुरक्षा के लिए एक से बढ़कर एक कदम उठाए जा रहे हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी भी उन्नत होती जा रही है। भारत डेटा सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कई पहल की गई है। चैट जीपीटी, डीपसीक और जेमिनी के आने के बाद यूजर्स को कई सहूलियत मिली है। हाल ही में वित्त विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें AI टूल्स का इस्तेमाल कम करने की सलाह दी गई है।

डेटा सुरक्षा के लिए उठाया कदम

आपको बताते चलें कि, भारतीय वित्त मंत्रालय ने 29 जनवरी को सलाह जारी की है। इसमें कहा गया है कि ऑफिस के कंप्यूटर और टूल्स में एआई टूल और एआई ऐप्स (जैसे चैटजीपीटी, डीपसीक आदि) (सरकारी) डेटा और दस्तावेजों की गोपनीयता के लिए जोखिम पैदा करते हैं। वित्त मंत्रालय के तीन अधिकारियों ने कहा कि नोट असली है और यह नोट इस सप्ताह आंतरिक रूप से जारी किया गया था. अभी तक दूसरे मंत्रालयों की ओर से इस तरह निर्देश सामने आए हैं या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

AI और OpenAI का मार्केट है भारत

आपको बताते चलें कि, आज OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन का बयान सामने आया है। भारत एआई और ओपनएआई के लिए महत्वपूर्ण मार्केट में से एक है यहां यूजर्स की संख्या ज्यादा है। देश में पिछले साल ओपनएआई के यूजर्स की संख्या तीन गुना बढ़ी है. उन्होंने स्टैक, चिप्स, मॉडल और अविश्वसनीय अनुप्रयोगों के सभी स्तरों पर एआई के निर्माण में भारत के प्रयासों की जोरदार सराहना की।

Tags

Next Story