बढ़ी मुश्किलें : चुनाव में काले धन के इस्तेमाल के मामले में कमलनाथ पर FIR के आदेश
भोपाल /वेब डेस्क। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुखिया तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित भारतीय पुलिस सेवा के तीन अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किए हैं। कमलनाथ पर आरोप है कि उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पैसों का गलत इस्तेमाल किया था। मध्य प्रदेश में 28 सीटों को लेकर हुए उपचुनाव के दौरान भी कमलनाथ चुनाव आयोग के निशाने पर आए थे जिस पर कार्रवाई करते हुए आयोग ने उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था। आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते चुनाव आयोग ने उन पर कार्रवाई की थी। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा 3 आईपीएस अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज करने के लिए कहा है।
दरअसल, वर्ष 2019 के आम चुनावों के दौरान काले धन के इस्तेमाल में कथित भूमिका सामने आई थी अप्रैल 2019 में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी यहां आयकर विभाग द्वारा छापे की कार्रवाई के बाद पुलिस और अन्य लोगों की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव को आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने के लिए भी कहा है और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।