महाराष्ट्र के कोरोना अस्पताल में आग, 13 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र के कोरोना अस्पताल में आग, 13 मरीजों की मौत
X

मुंबई। मुंबई के नजदीकी शहर विरार में आज तड़के 3 बजे विजय वल्लभ कोरोना अस्पताल में आग लग गई। जिसमें अब तक सामने आई जाकारी के अनुसार 13 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे फायर-ब्रिगेड के कर्मचारियों के हवाले से खबर है कि विरार वेस्ट स्थित विजय वल्लभ अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में 15 मरीज थे। शुक्रवार सुबह अस्पताल में आग लग गई। जब आग लगी तब वहां सिर्फ दो नर्स मौजूद थीं। घटना में 13 मरिजों की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, अस्पताल कि दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू में शुक्रवार तड़के 3 बजे आग लगी। फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। अस्पताल में इलाज कर रहे मरीजो को अन्य अस्पतालों मे शिफ्ट किया जा रहा है। हादसे के वक्त आईसीयू में 17 कोरोना मरीजो का इलाज चल रहा था। हादसे में इनमें से 13 मरीजो की झुलसकर मृत्यु हो गई। मृतको में 5 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं।

मृतकों के नामों की सूची -

उमा सुरेश कांगुटकर, नीलेश भोईर, पुखराज वल्लभदास वैष्णव, रजनी आर कडू, नरेंद्र शंकर शिंदे, जनार्दन मोरेश्वर म्हात्रे, कुमार किशोर दोषी, रमेश टी उपनयन, प्रवीण शिवलाल गोड़ा, अमेय राजेश राउत, रामा अन्ना म्हात्रे, सुवर्णा एस पीतल, सुप्रिया देशमुख

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश -

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा की ये बहुत दुखद घटना है, इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। बाकी मरीज़ों का दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। मैंने मुख्यमंत्री से बात की, उन्होंने साफ आदेश दिए हैं कि दोषी पाए जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

प्रधानमंत्री ने जताया दुःख -

इस हादसे में मारे गए मरीजों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंजूरी दे दी है।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि देने को भी मंजूरी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "विरार के एक कोरोना -19 अस्पताल में आग लगने की घटना दुखद है। घटना में अपने प्रिय जनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। घायल के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"

Tags

Next Story