Tirupati Balaji Temple: फिर हादसे का शिकार हुआ तिरुपति मंदिर, लड्डू वितरण काउंटर में लगी आग, बचाव अभियान जारी
Tirupati balaji Temple: आंध्रप्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है जहां पर आज सोमवार को तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के लड्डू वितरण काउंटर पर बड़ा हादसा हो गया जिसमें आग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मंदिर में चल रहे 10 दिन के बैकुंठ द्वार दर्शनम के दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल किसी की घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
आग की घटना पर काबू पाने का प्रयास जारी
आपको बताते चलें कि, इस आग की घटना में काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अचानक हुई इस घटना की स्थिति पर नियंत्रण पाया गया है और आग से किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. इसके बावजूद, सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया गया है, और श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं।
5 दिन पहले ही हुआ था हादसा
आपको बताते चलें कि, इससे पहले 8 जनवरी को भगदड़ की घटना हुई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और करीब 40 लोग घायल हो गए थे। दरअसल यह भगदड़ की घटना बैरागी पट्टेड़ा के पास, तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास हुई थी, जब श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने में भारी भीड़ में शामिल हो रहे थे।
फिलहाल घटनाओं पर काबू पाया जा रहा हैं।