सर्दियों में चाय या दूध को गर्म रखने के लिए करते है आप थर्मस का इस्तेमाल, ऐसे करें सफाई
Tharmas Cleaning Tips: सर्दियों का मौसम चल रहा है इस मौसम में अक्सर हर कोई चाय और दूध को पीना ज्यादा पसंद करते हैं वहीं पर सफर में जाने के दौरान दूध को गरम रखने के लिए थर्मस का इस्तेमाल करते हैं। थर्मस का इस्तेमाल करने से चाय और दूध तो गर्म रहता है लेकिन कई बार इसकी अच्छी तरह से सफाई नहीं हो पाती है और बदबू आती है। इसके लिए आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स के बारे में बताएंगे जो थर्मस की अच्छी तरह से सफाई करते हैं।
थर्मस की सफाई करेंगे ये असरदार नुस्खे
आप इन घरेलू नुस्खा का उपयोग करके अपने थर्मस को साफ कर सकते हैं।
सिरका और बेकिंग सोडा
सर्दियों में इस्तेमाल किए जाने वाले थर्मस को साफ करने के लिए यह नुस्खा अपनाएं। थर्मल फ्लास्क में एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप सफेद सिरका डालें। इसके बाद इसमें गर्म पानी डालकर 10 से15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ ब्रश लें और इसे थर्मस या केतली को अच्छे से साफ करें.इसके बाद गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें।
नींबू का रस
सर्दियों में इस्तेमाल किए जाने वाले थर्मस को साफ करने के लिए यह नुस्खा अपनाएं। नींबू का रस उसमें निचोड़ना है.अब लिक्विड डिश वाश लें और लगभग 8 से 10बूंदे इसमें डालें।अब इस मिश्रण को कम से कम आधा घंटा ऐसे ही छोड़ दें.इसके बाद इसमें गर्म पानी डालकर इसे शैक करें.साथ ही बोतल ब्रश की मदद से इसे साफ करें.इसके बाद नॉर्मल पानी से इसे धो लें।
लौंग
सर्दियों में इस्तेमाल किए जाने वाले थर्मस को साफ करने के लिए यह नुस्खा अपनाएं।अगर गर्म पानी की बोतल,थर्मल फ्लास्क या केतली में लंबे समय तक चाय या दूध रखने से स्मेल आने लग गई है,तो सबसे पहले तो बोतल का अच्छी तरह से साबुन और पानी के घोल से धो लें.इसके बाद दो से चाय लौंग बोतल में डालकर ढक्कन लगा दें.ये बोतल को स्टोर करने का अच्छा तरीका है.जिसे उसमें बदबू नहीं आएगी।
नींबू और बेकिंग सोडा
सर्दियों में इस्तेमाल किए जाने वाले थर्मस को साफ करने के लिए यह नुस्खा अपनाएं। हल्का गर्म पानी और आधा चम्मच बेकिंग सोडा बोतल में डालकर मिक्स करें और15मिनट के लिए छोड़ दें.अब साफ ब्रश से थर्मस या बोतल को अंदर से साफ करें.इसके बाद नॉर्मल पानी से धोएं.ये भी स्मेल को कम करने में मदद कर सकती हैं।