ओडिशा के कंधमाल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी ढ़ेर

X
By - Swadesh Digital |5 July 2020 7:25 AM
Reading Time: भुवनेश्वर। ओडिशा के कंधमाल जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। एसओजी और डिस्ट्रिक्ट वॉलेंटरी फोर्स के पुलिसकर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए। तलाशी अभियान अभी जारी है।
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (माओवादी-रोधी अभियान) अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और डिस्ट्रिक्ट वॉलेंटरी फोर्स के पुलिसकर्मियों के सहयोग से कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। कंधमाल जिले के तुमुदिबंध इलाके के सिरला जंगल में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें चार माओवादी मारे गए और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
Next Story