कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादी मारे गए

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादी मारे गए
X
आतंकवादी नियंत्रण रेखा पारकर भारतीय सीमा में घुस रहे थे

कुपवाड़ा/वेबडेस्क। जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के काला जंगल में शुक्रवार को घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। बाकी आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

सेना ने सभी फील्ड कमांडरों को दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा है। बीते 15 दिनों में उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में यह घुसपैठ का तीसरा और मच्छल सेक्टर में दूसरा प्रयास है। इससे पहले 13 जून को डोगानाड़ मच्छल सेक्टर में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया था और उसके तीन दिन बाद जुमागुंड में पांच आतंकी घुसपैठ की कोशिश में मारे गए थे।

यह आतंकवादी नियंत्रण रेखा पारकर भारतीय सीमा में घुस रहे थे। सुरक्षाबलों ने इनको ललकारा। इस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने चारों को ढेर कर दिया। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट में कहा है कि सेना और पुलिस ने काला जंगल में चार आतंकियों को मार गिराया है। यह घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

Tags

Next Story