फ़्रांस के राष्ट्रपति ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कहा - मेरे मित्र शांति के लिए सबको साथ लाएंगे

फ़्रांस के राष्ट्रपति ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कहा - मेरे मित्र शांति के लिए सबको साथ लाएंगे
X
भारत-फ्रांस के निकट संबंध वैश्विक भलाई की शक्ति रखते हैं

पेरिस/वेबडेस्क। भारत ने 01 दिसंबर, 2022 को आधिकारिक तौर पर जी-20 देशों की अध्यक्षता की शुरुआत कर दी है। इसका आरंभ गुरुवार को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट कार्यक्रम से हुआ है और समापन 9-10 सितंबर, 2023 को नई दिल्ली में आर्थिक दृष्टिकोण से दुनिया के शीर्ष 20 देशों के प्रमुखों की बैठक के साथ होगा। इस पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट किया- 'भारत ने जी-20 की अध्यक्षता संभाल ली है। मुझे विश्वास है कि मेरे मित्र नरेन्द्र मोदी हमें शांति और अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए साथ लाएंगे।'

बाली में जी-20 के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत-फ्रांस के निकट संबंध वैश्विक भलाई की शक्ति रखते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने दोपहर के भोजन पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से बातचीत की थी। मोदी ने ट्वीट किया था- ''हमेशा की तरह इमैनुअल मैक्रों के साथ अच्छी बातचीत हुई। हमने रक्षा, परमाणु ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा में सहयोग बढ़ाने समेत विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की।''

उल्लेखनीय है कि भारत और फ्रांस के बीच सक्रिय तथा बहुआयामी संबंध हैं। 1998 में दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। उच्च राजनीतिक स्तर पर नियमित बातचीत, व्यापक रक्षा सहयोग तथा सक्रिय सांस्कृतिक संपर्क ने इस साझेदारी को अधिक परिपक्व बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

Tags

Next Story