Gautam Adani Bribery Case: शेयर बाजार में तेजी के साथ अडानी ग्रुप के शेयरों की रिकवरी, बिजनेस पार्टनर ने भी लाया भूचाल...

शेयर बाजार में तेजी के साथ अडानी ग्रुप के शेयरों की रिकवरी, बिजनेस पार्टनर ने भी लाया भूचाल...
X
अडानी ग्रुप के 6 कंपनियों के शेयरों ने रिकवरी कर ली है। यही नहीं अडानी के बिजनेस पार्टनर जीक्यूजी के शेयरों में तेजी आ गई है।

भारतीय अरबपति गौतम अडानी इन दिनों मुश्किलों में फंसे हुए हैं। अमेरिका के आरोपों के बाद गुरूवार और शुक्रवार की सुबह अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखी गई थी। ना सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी शेयर औधें मूंह गिरे थे। हालांकि शाम होते ही अडानी ग्रुप के 6 कंपनियों के शेयरों ने रिकवरी कर ली है। यही नहीं अडानी के बिजनेस पार्टनर जीक्यूजी के शेयरों में तेजी आ गई है। हफ्तों बाद भारतीय शेयर बाजार ने भी रफ्तार पकड़ ली है।

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी

हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार बंद होने के अडानी ग्रुप के एक शेयर के अलावा सभी ने रफ्तार पकड़ ली है। Adani Energy Solutions का शेयर शुक्रवार को 3.68 फीसदी के गिरावट के साथ करीब 672 अंक पर बंद हुआ। Adani Enterprises Ltd, Adani Ports सहित 6 शेयरों में तेजी दिखी।

अडानी के बिजनेस पार्टनर राजीव के शेयरों ने भी कमबैक

भारतीय मूल के राजीव जैन जो कि गौतम अडानी के बिजनेस पार्टनर है। गुरूवार को उनके भी शेयर 19 फीसदी गिर गए थे। जिसके बाद राजीव ने ऑस्ट्रेलिया में लिस्टेड अपनी कंपनी के लिए बड़ा कदम उठाया उन्होंने शेयर बायबैक करने का ऐलान किया जिसके बाद से ही राजीव जैन की कंपनी ने जीक्यूजी के शेयरों में तेजी आ गई।

अचानक से उछला शेयर बाजार

शेयर बाजार में शुक्रवार को बंपर तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स ने 1,961.32 अंक उछलकर दोबारा 79,000 के स्तर को हासिल कर लिया। तीस शेयरों वाला यह संवेदी सूचकांक 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 79,117.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 2,062.4 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 557.35 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक पर बंद हुआ।

Tags

Next Story