Rakshabandhan 2024: इस रक्षाबंधन राशि के अनुसार बहन को दें गिफ्ट, जीवन भर रहेगा फलदायी

इस रक्षाबंधन राशि के अनुसार बहन को दें गिफ्ट, जीवन भर रहेगा फलदायी
X
मिठास से भरे त्योहार को दोगुना बनाने के लिए आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को राशि के अनुसार अगर गिफ्ट देते हैं तो उसका भाग्य उज्जवल होता है।

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त 2024 को पूरे देश भर में मनाया जाने वाला है यह त्यौहार भाई बहन के प्यार को समर्पित खास दिन होता है। इस खास मौके पर बहन अपने भाई को शुभ मुहूर्त में दाहिनी का कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर जीवन कल्याण और लंबी उम्र की कामना करती है। इधर भाई रक्षा सूत्र को बांधकर बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं। मिठास से भरे त्योहार को दोगुना बनाने के लिए आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को राशि के अनुसार अगर गिफ्ट देते हैं तो उसका भाग्य उज्जवल होता है, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

राशि के अनुसार ऐसे चुनें गिफ्ट

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 राशियों के लिए अलग-अलग प्रकार से उपहार देने की जानकारी बताई गई है जिसके अनुसार अपनी बहन के लिए गिफ्ट खरीद सकते हैं।

मेष राशि:

12 राशियों में से एक पहले राशि में मेष राशि के लोगों का शुभ रंग लाल होता है। इसलिए रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन को कोई लाल रंग की वस्तु जैसे कि लाल ड्रेस या साड़ी उपहार में दें तो काफी अच्छा होगा।

वृषभ राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों का शुभ रंग सफेद होता है इसलिए अपनी बहन की राशि अगर वृषभ है तो आप सफेद रंग की कोई चीज या चांदी का सिक्का गिफ्ट कर सकते हैं।

मिथुन राशि:

12 राशियों में से एक मिथुन राशि की बात करें तो ज्योतिष शास्त्र में इस राशि का शुभ रंग हरा बताया गया है इसलिए आपकी बहन यह राशि है तो आप हरे रंग की कोई वस्तु या साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

कर्क राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के शुभ सफेद होता है इस मौके पर गिफ्ट खरीदने समय आप सफेद रंग की वस्तु में सफेद मोती गिफ्ट के तौर पर खरीद सकते हैं।

सिंह राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातकों के गुरु सूर्य देव होते हैं और ऐसे में आप बहन को पीले, या सुनहरे रंग की कोई वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं यह उनके भाग्य के लिए काफी अच्छा होगा।

कन्या राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि के जातकों का शुभ रंग हरा होता है इसके लिए आप उन्हें पन्ने की अंगूठी या गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट करें।

तुला राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि की लड़कियों पर शुक्र ग्रह का प्रभाव माना जाता है।आप अपनी तुला राशि की बहन को चांदी के गहने या रेशमी कपड़े उपहार में दें यह काफी अच्छा होता है।

वृश्चिक राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों का शुभ रंग लाल होता है। तांबे की चीजें गिफ्ट करना शुभ माना जाता है।इसके साथ ही इन्हें लाल रंग की चुनरी गिफ्ट करना भी फलदायी होगा।

धनु राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी बहन की राशि धनु है तो उसके लिए पीला रंग शुभ माना जाता है। इसलिए रक्षाबंधन के दिन आप अपनी बहन को पीले रंग की कोई वस्तु गिफ्ट करें।

मकर राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि की लड़कियों को उपहार देना चाहते है तो धातु की वस्तु गिफ्ट करना शुभ माना जाता है. ऐसे में आप राखी के दिन अपनी बहन को मोबाइल या कोई भी गैजेट गिफ्ट करें।

कुंभ राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि का ग्रह स्वामी शनि देव माने जाते हैं. इसलिए आप अपनी बहन को कोई काले रंग की चीज गिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा किचन में काम आने वाली कोई इलेक्ट्रॉनिक चीज भी बेस्ट रहेगी।

मीन राशि:

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के स्वामी बृहस्पति माने जाते हैं. अगर आपकी बहन मीन राशि की है तो उनके लिए पीतल का सामान खरीदें।साथ ही आपको अपनी बहन को कोई पीले रंग की चीज गिफ्ट करनी चाहिए।

Tags

Next Story