Gold Smuggling : तस्करी की हद पार, अब मिक्सर जूसर से मिला 1.83 करोड़ रुपये का सोना
Gold Smuggling : मिक्सर जूसर से मिला 1.83 करोड़ रुपये का सोना
Gold Smuggling : सोने से लाभ कमाने के लिए तस्कर क्या कुछ नहीं करते, कोई अंडरवेयर तो कोई शरीर के गुप्तांगों में सोना छुपा लेता है लेकिन जांच करने वाले अधिकारी ऐसे लोगों की चालाकी को विफल कर देते हैं। अब तस्कर नया तरीका अपना रहे हैं। त्रिची एयरपोर्ट पर ऐसी ही तस्करी की एक घटना सामने आई है हालांकि, यहां भी तस्करों की चालाकी काम नहीं आई। AIU ने एक संदिग्ध यात्री के सामान की तलाशी ली। ये दुबई से आ रहा था। जब सामान चेक किया तो पता चला कि, इसके जूसर में करोड़ों रुपए का सोना रखा था।
जानकारी के अनुसार ये यात्री मिक्सर जूसर में 2.579 किलोग्राम सोना लेकर आया था। इस सोने की कीमत लगभग 1.83 करोड़ रुपये बताई गई है। जब जांच करने वाले अधिकारीयों ने यात्री की तलाशी ली तो उसके पास कुछ नहीं मिला लेकिन जब उसके सामान को चेक किया तो एक मिक्सर जूसर उसके सामान में मिला। अधिकारियों ने जब इस मिक्सर को खोला तो करोड़ों रुपए का सोना इस मिक्सर जूसर में रखा हुआ था।
AIU अधिकारियों के अनुसार त्रिची एयरपोर्ट पर 2.579 किलोग्राम 24 कैरेट सोना पकड़ा, जिसकी कीमत 1.83 करोड़ रुपये (लगभग) है। यह सोना एक फूड प्रोसेसर/जूस मिक्सर के अंदर छिपाकर रखा गया था। यह सोना चेक-इन लगेज के रूप में लाया गया था और कल दुबई से आए एक यात्री द्वारा इसकी तस्करी करने की कोशिश की गई थी। आगे की जांच जारी है।
इसके पहले भी कई लोग तस्करी करते हुए पकड़ाए हैं। सबसे चर्चित केस सुरभि खातून नाम की एयरहोस्टेस का था जो अपने गुप्तांग में सोना छुपकर लाया करती थी। जांच अधिकारी बहुमूल्य धातु की तस्करी करने वालों पर नजर बनाए हुए हैं।