सरकार हेट स्पीच रोकने के लिए ला रही है कानून, सोशल मीडिया पर नहीं लिख सकेंगे भड़काऊ पोस्ट
नईदिल्ली। देश में नफरती भाषणों पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार अब सख्त नजर आ रही है। मंचों से हेट स्पीच देने वालों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर नफरती कंटेंट रोकने के लिए सरकार जल्द सख्त कानून लाने की तैयारी कर रही है।इस कानून के तहत हेट स्पीच की परिभाषा तय की जाएगी। कानून का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। अब हेट स्पीच को लेकर पैमाना तय होगा।
इस कानून के तहत सिर्फ नफरती भाषण ही नहीं बल्कि झूठी अफवाह फैलाने और आक्रामक विचार रखने वाले भी इसके दायरे में आएंगे। देश में लंबे समय से इसइ लेकर कानून बना जाने की मांग उठ रही है। अब सरकार इसके लिए ड्राफ्ट तैयार करा रही है। बताया जा रहा है की सरकार इस मानसून सत्र में हेट क्राइम्स एंड हेट स्पीच (कॉम्बैट, प्रिवेंशन एंड पनिशमेंट) बिल, 2022 को संसद में पेश कर सकती है। संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा।