India's Got Latent: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना की बढ़ी मुश्किलें, शो के सभी जजेस पर गुवाहाटी पुलिस ने दर्ज की FIR

Indias Got Latent: चर्चित शो Indias Got Latent में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर मचे बवाल के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना के इस शो की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में शो को लेकर गुवाहाटी पुलिस ने समय रैना समेत जजेस पर एफआईआर दर्ज की है। असम के मुख्यमंत्री ने इस खबर का पोस्ट शेयर किया है।
शो के सभी जजेस पर लगा ये आरोप
आपको बताते चलें कि, समय रैना के इस शो के सभी जजेस पर आरोप लगे है। दरअसल शो के नए एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा आए थे। इन सभी पर अभद्रता और अश्लील चर्चा को बढ़ावा देने का आरोप लगा है और दोषी करार देते हुए गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने इस मामले में साइबर पुलिस स्टेशन में कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
मामले पर तुरंत की जाएगी कार्रवाई
आपको बताते चलें कि, इस मामले में शामिल सभी लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों की पहचान करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। असम के मुख्यमंत्री ने इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जल्द और विस्तार से जांच करने की बात कही है।