Gwalior Viral Video : कलेक्ट्रेट के बाहर डांस करना पड़ा महंगा, सायबर सेल ने भेज दिया नोटिस

Gwalior Viral Video : कलेक्ट्रेट के बाहर डांस करना पड़ा महंगा, सायबर सेल ने भेज दिया नोटिस
X

Gwalior Viral Video

Gwalior Viral Video : सायबर सेल ने रील बनाने वाली युवती को सात दिन के अंदर कार्यालय आकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

Gwalior Viral Video : मध्यप्रदेश। ग्वालियर कलेक्ट्रेट के बाहर टिप - टिप बरसा पानी गाने पर डांस कर रील बनाना एक युवती को महंगा पड़ गया। पहले तो लोगों ने इसके खिलाफ शिकायत की अब सायबर सेल ने युवती को नोटिस भेज दिया है। पिछले दिनों यह वीडियो पोस्ट की गई थी जो बीते 24 घंटे से वायरल है। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो कामिनी पराशर नाम की आईडी से पोस्ट हुई थी।

ग्वालियर कलेक्ट्रेट के बाहर युवती की रील वायरल होने पर SDM को भी शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि, इस तरह के कंटेंट क्रिएटर्स पर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए वहीं वीडियो को इंटरनेट से हटवाए जाने की मांग भी की गई थी।

सायबर सेल ने रील बनाने वाली युवती को सात दिन के अंदर कार्यालय आकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। सायबर सेल ने युवती को इस्टाग्राम से वीडियो हटाने के लिए भी कहा है। कलक्ट्रेट की ओर से शिकायत नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि, अगर कलेक्ट्रेट की ओर से कोई शिकायत सामने आती है तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। युवती के खिलाफ सेक्शन 188 के तहत भी मामला दर्ज किया जा सकता है। ऐसा होने पर उसे दो से 6 महीने की जेल हो सकती है।

वायरल वीडियो में यह महिला टिप - टिप बरसा पानी गाने पर डांस करती नजर आ रही थी। इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। लोगों का कहना था कि, सार्वजानिक स्थानों पर इस तरह वीडियो नहीं बनाना चाहिए। पुलिस को इस मामले में सख्त एक्शन लेना चाहिए।

Tags

Next Story