बजट से पहले आज मनाई गई हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री सीतारमन ने अधिकारियों का कराया मुंह मीठा

बजट से पहले आज मनाई गई हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री सीतारमन ने अधिकारियों का कराया मुंह मीठा
23 जुलाई को जारी होने वाला है वहीं पर आज इवेंट दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक वित्त मंत्रालय में पारंपरिक हलवा सेरेमनी आयोजित की गई।

Budget Halwa Ceremony: देश का केंद्रीय बजट 2024-25 (Budget 2024) जहां पर 23 जुलाई को जारी होने वाला है वहीं पर आज इवेंट दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक वित्त मंत्रालय में पारंपरिक हलवा सेरेमनी आयोजित की गई जिस खास मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने अपने अधिकारियों को मुंह मीठा कर आया। इसके साथ ही बजट से जुड़े हम दस्तावेज की प्रिंटिंग शुरू हो गई है।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

आपको बताते चलें कि, आज शाम वित्त मंत्रालय में आयोजित हुई हलवा सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बड़ी लोहे की कड़ाही में रखे हलवे के साथ दिख रही हैं। वित्त मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों को हलवा परोसा। इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


मोरारजी देसाई के बाद अब वित्त मंत्री सीतारमण तोड़ेगी रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि, बजट के अब तक के इतिहास में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश करेंगी। जिसके साथ उनके नाम देश की पहली वित्त मंत्री बनने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। बताते चलें कि,इससे पहले मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बजट पेश किए थे। बताते चलें कि, फरवरी में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। यह बजट नई सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। बजट सत्र 22 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा।

Tags

Next Story