सड़क - रेल - दुकान हर जगह पानी ही पानी, मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

सड़क - रेल - दुकान हर जगह पानी ही पानी, मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
मुंबई में सोमवार सुबह 1 बजे से 7 बजे तक छह घंटों में विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई।

भारत के आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई की स्थिति रविवार - सोमवार की रात से कुछ अच्छी नहीं है। यहां रविवार देर रात से बारिश शुरू हुई जो थमने का नाम नहीं ले रही, इससे जनजीवन भारी प्रभावित है।bसड़क रेल दुकान हर जगह पानी भरा हुआ है। लोकल ट्रेन भी कुछ घंटे के लिए बंद कर दी गई। तो वहीं रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से कुछ रेलगाड़ियां भी रद्द की गई हैं। सोमवार 8 जुलाई को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।

वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी मुसलाधार बारिश बारिश हुई जिसके कारण वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह पेड़ गिरने से लोगों को नुकसान हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक मुंबई में सोमवार सुबह 1 बजे से 7 बजे तक छह घंटों में विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। कुछ निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। अभी भी भारी बारिश की संभावना है। मुंबई (BMC क्षेत्र) के सभी BMC, सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों में पहले सत्र के लिए अवकाश घोषित किया जाता है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

1- 12110 (एमएमआर-सीएसएमटी)

2- 11010 (पुणे-सीएसएमटी)

3- 12124 (पुणे सीएसएमटी डेक्कन)

4- 11007 (पुणे-सीएसएमटी डेक्कन)

5- 12127 (सीएसएमटी-पुणे इंटरसिटी एक्सप्रेस)

Tags

Next Story