- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर
G-20 बैठक पर हमले की आशंका, मप्र के कई जिलों में हाई अलर्ट
X
By - स्वदेश डेस्क |16 Jan 2023 5:26 PM IST
भोपाल। मप्र में आज से जी-20 के तहत 'थिंक-20' बैठक शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। बैठकें 16 और 17 जनवरी को होनी है. 17 तारीख को समापन सत्र में राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल होंगे। इस G-20 की बैठक में हमले की आशंका को देखते हुए सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
खुफिया एजेंसियों में के अनुसार गणतंत्र दिवस पर दिल्ली-पंजाब समेत कई बड़े शहरों में आतंकी संगठनों ने स्लीपर सेल के माध्यम से बड़े हमले की साजिश रच रहे है। इस साल भारत के कई शहरों में होने वाले G-20 सम्मेलन के दौरान भी हमले की आशंका है। जिसमें भारत सहित 19 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। जी 20 का एक सम्मेलन भोपाल में भी होने वाला है, जिसे देखकर पूरे देश में अलर्ट घोषित किया गया है।
Next Story