हिजाब विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, हस्तक्षेप से किया इंकार

हिजाब विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, हस्तक्षेप से किया इंकार
X

नईदिल्ली। कर्नाटक में हिजाब का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आज वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस मामले को चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच आज ही दोपहर बाद सुनवाई कर रही है इसलिए हाईकोर्ट को फैसला करने दीजिए।

सिब्बल ने इस मामले पर जल्द सुनवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट से इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। तब चीफ जस्टिस ने कहा कि इस पर अभी हस्तक्षेप करना जल्दबाजी होगी। अभी हाईकोर्ट का फैसला करने दीजिए। उन्होंने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट में ये सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होगी तो हाईकोर्ट सुनवाई नहीं करेगी।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका गवर्नमेंट पीयू कालेज कुंडापुरा की छात्रा फातिमा बुशरा ने दायर की है।बता दें कि 9 फरवरी को कर्नाटक हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने इस मामले को बड़ी बेंच को भेजने का आदेश दिया था। जिसके बाद आज कर्नाटक हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने सुनवाई करने का फैसला किया है।

Tags

Next Story