मप्र में हिजाब पर लगेगा बैन, शिक्षा मंत्री ने कहा- ये स्कूल यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं

मप्र में हिजाब पर लगेगा बैन, शिक्षा मंत्री ने कहा- ये स्कूल यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं
X

भोपाल। कर्नाटक में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर आने को लेकर मचे बवाल के बाद इस मुद्दे को लेकर कई राज्यों में सियासत गरमाने लगी है। कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बाद अब मध्यप्रदेश में बड़ा फैसला लिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि राज्य के स्कूलों में हिजाब बैन होगा। वहीं कर्नाटक में उपजे विवाद पर उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म को लेकर जानबूझकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्कूलों में केवल ड्रेस कोड लागू किए जाने पर जोर दिया है। उनके मुताबिक हिज़ाब स्कूल ड्रेस का हिस्सा नहीं है। इसके लिए विभाग अब सभी स्कूलों का परीक्षण कराएगा। हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। अगर कहीं कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो प्रतिबंध लगाया जाएगा। मध्यप्रदेश में स्कूल यूनिफॉर्म कोड के अनुसार ही बच्चों को आना होगा। हम स्कूल यूनिफॉर्म कोड को लेकर काम कर रहे हैं। अगले सेशन से पहले यूनिफॉर्म कोड पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा।

मंत्री परमार ने कहा कि भारत की मान्यता है, जो लोग जिस परंपरा में निवास करते हैं, वह उसका अपने घरों तक पालन करें। स्कूलों में यूनिफॉर्म कोड लागू किया गया है, उसका पालन करना चाहिए। सभी स्टूडेंट्स में समानता का भाव रहे, अनुशासन रहे और स्कूल की एक अलग पहचान बने। इसके लिए हम यूनिफॉर्म कोड पर हम काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में अगले सत्र से ही यूनिफॉर्म की सारी सूचनाएं पहले से दी जाएंगी। समय पर इसे लागू करेंगे। हम ड्रेस कोड पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि जो यूनिफॉर्म तय किया गया है, वही पहनकर आएं, तो ही अच्छा होगा। अनुशासन का तभी पालन होगा।

Tags

Next Story