Article 370: कांग्रेस - पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक - ख्वाजा कासिम के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी

कांग्रेस - पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक - ख्वाजा कासिम के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी

कांग्रेस - पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक - ख्वाजा कासिम के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी 

Minister Amit Shah comment on Khwaja Qasim statement : नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के धारा 370 की बहाली के समर्थन में दिए गए बयान को लेकर भारत में सियासत गरमा गई है। इस मामले में अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी।

अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, "पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और JKNC के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है। इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गाँधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं।"

कांग्रेस और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक :

अमित शाह ने आगे कहा कि, "एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत माँगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गाँधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है लेकिन, कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने क्या कहा था :

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से एक टीवी न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि, कश्मीर में धारा 370 और 35 A, शेख अब्दुल्लाह और जवाहर लाल नेहरू ने तय किया था। दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रहीं हैं। दोनों का कहना है कि, सरकार बनने पर धारा 370 और 35 A की बहाली की जाएगी, आपको क्या लगता है, क्या यह संभव है।

इसके जवाब में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा, "मेरा ख्याल है कि, यह काफी हद तक संभव है। दोनों ही राजनीतिक दलों की घाटी में महत्वपूर्ण मौजूदगी है। वादी यानि कश्मीर में जनता काफी मोटिवेट है। मुझे लगता है कि, ये वादी के बाहर भी सत्ता में आएंगे और आर्टिकल 370 का रिस्टोरेशन किया जाएगा।"

Tags

Next Story