गृह मंत्री अमित शाह बोले - पीएम मोदी की दूरदर्शिता से फिर खड़ा हुआ कच्छ और भुज
अहमदाबाद। गुजरात के कच्छ में गृह मंत्री अमित शाह ने 'सीमांत क्षेत्र विकासोत्सव 2020' का गुरुवार को उद्घाटन किया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि भूकंप के बाद कच्छ और भुज आज फिर से खड़ा हो गया है इसका सम्पूर्ण श्रेय पीएम मोदी की दूरदर्शिता और भुज के लोगों का संघर्ष करने का जज्बा और परिश्रम की पराकाष्ठा को जाता है।
इससे पहले, कच्छ के जिलाधिकारी प्रवीण डी के ने कहा था कि इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों के अलावा, तीनों जिलों के जिला और तालुका पंचायत सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। गुजरात के कच्छ, बनासकांठा और पाटन जिले की सीमाएं पाकिस्तान से सटी हुई हैं।
जिलाधिकारी ने कहा था, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को धोर्दो के पास ग्राम प्रधानों और अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करेंगे। वह एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे जिसमें सरकारी योजनाओं और संस्थानों के स्टॉल शामिल होंगे।"