प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मजबूत नेतृत्व से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया : अमित शाह

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मजबूत नेतृत्व से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया : अमित शाह
X

नईदिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए सरकार की सातवीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने विकास, सुरक्षा, जनकल्याण और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है और अपने मजबूत नेतृत्व से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया।

शाह ने रविवार को ट्वीट कर अपने बधाई संदेश में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अभूतपूर्व उपलब्धियों से परिपूर्ण 7 वर्ष पूरे होने पर उनका अभिनंदन करता हूं।" केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, "मोदी सरकार ने विकास, सुरक्षा, जनकल्याण और ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इन 7 वर्षों में मोदी जी ने एक ओर देशहित को सर्वोपरी रखकर अपने दृढसंकल्प और सर्वस्पर्शी व कल्याणकारी नीतियों से गरीब, किसान व वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन को बेहतर बनाया है तो वहीं दूसरी ओर अपने मजबूत नेतृत्व से भारत को एक सशक्त राष्ट्र बनाया।"

उन्होंने कहा, "विगत 7 साल से देश की जनता ने मोदी जी की सेवा और समर्पण पर निरंतर अपना अटूट विश्वास जताया है, जिसके लिए मैं देशवासियों को नमन करता हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम हर चुनौती पर विजय प्राप्त कर भारत की विकासयात्रा को अविरल जारी रखेंगे।" उल्लेखनीय है कि 30 मई 2019 को मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार का गठन हुआ था। कोरोना महामारी के कारण इस अवसर पर किसी तरह के समारोह का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

Tags

Next Story