फिल्म आदिपुरुष के निर्माता को गृहमंत्री मिश्रा ने दी चेतावनी, कहा- आस्था पर कुठाराघात सहन नहीं होगा

फिल्म आदिपुरुष के निर्माता को गृहमंत्री मिश्रा ने दी चेतावनी, कहा- आस्था पर कुठाराघात सहन नहीं होगा
X

मुंबई। फिल्म अभिनेता प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज होने के बाद देशभर में इसका विरोध हो रहा है। इस फिल्म का मध्य प्रदेश में भी विरोध शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने भी इस फिल्म के विरोध में आवाज उठाई है। उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को पत्र लिखकर आपत्तिजनक दृश्य न हटाने पर कानून की मदद लेने की चेतावनी दी हैै।


यहां मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री डा. मिश्रा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि फिल्म 'आदिपुरुष' में कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। उन्होंने रामभक्त हनुमान के परिधान को लेकर भी आपत्ति की है। उन्होंने कहा कि फिल्म में जो हनुमानजी का अंग वस्त्र है, वो चमड़े का दिख रहा है। इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है। उन्होंने कहा कि फिल्म आदिपुरुष में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। उन्हाेंने कहा कि वह फिल्म निर्माता-निर्देशक ओम राउत को पत्र लिखकर फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की कहेंगे। इसके बाद भी आपत्तिजनक दृश्य नहीं हटाए जाते हैं, तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा।

दरअसल, फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान लंकापति रावण की भूमिका में नजर आने वाले हैं, लेकिन उनके लुक को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हिंदू संगठनों ने फिल्म में सैफ अली खान के लुक की निंदा की है। हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने कहा था कि रावण की भूमिका में सैफ अली खान का ऐसे चित्रण किया गया है, जैसे वह आतंकी खिलजी, चंगेज खान या औरंगजेब है। न तो शिवभक्त लंकेश के माथे पर तिलक है और न त्रिपुंड। हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ ऐसा खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'

वहीं, भाजपा ने भी फिल्म में सैफ अली खान के लुक पर आपत्ति जताई है। भाजपा प्रवक्ता मालविका अविनाश ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'वाल्मीकि रामायण और इतिहास के रावण, लंकाधपति, शिवभक्त जो 64 कलाओं में पारंगत थे, जिन्होंने सभी 9 ग्रहों को अपने सिंहासन में लगवा लिया था। फिल्म में ऐसा कार्टून बनाने की क्या जरूरत थी? मैं मानती हूं कि यह तैमूर का पिता है लेकिन बॉलीवुड के लोग इतने बेवकूफ हैं जो थोड़ी सी भी रिसर्च नहीं कर सकते।' इसमें आपत्तिजनक चित्रण किया गया है। हमारी आस्था के केंद्र बिंदु को ठीक तरह से नहीं दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि हनुमानजी का चित्रण गलत तरीके से दिखाया गया है। उनके वस्त्रों को गलत तरीक़े से दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि हनुमानजी का चित्रण तो हनुमान चालीसा में स्पष्ट बताया गया है। उन्होंने निर्माता-निर्देशक को फिल्म से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की चेतावनी दी है।

Tags

Next Story