IAS Tina Dabi Transfer: राजस्थान में हुए 108 आईएएस के तबादले, सूची में टीना डाबी और उनके पति का भी नाम, जानिए कहां किए गए ट्रांसफर

राजस्थान में हुए 108 आईएएस के तबादले, सूची में टीना डाबी और उनके पति का भी नाम, जानिए कहां किए गए ट्रांसफर
X

IAS Tina Dabi Transfer

IAS Tina Dabi Transfer : राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार का ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। कई बड़े अधिकारियों के विभाग और जिम्म्मेदारी बदल दी गई है। इस सूची में चर्चित आईएएस टीना डाबी और उनके पति का नाम भी शामिल हैं। दोनों के तबादले होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए।

108 IAS अफसरों के तबादला सूची में 20 IAS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आईएएस टीना डाबी और उनके पति डॉ. प्रदीप के. गवांडे की बात करें तो टीना डाबी को बाड़मेर का कलेक्टर बनाया गया है जबकि उनके पति डॉ. प्रदीप के. गवांडे को जालौर का कलेक्टर बनाया है। टीना डाबी बाड़मेर से सटे जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी है।

बता दें कि, 2016 बैच की आईएएस अधिकारी टीना डाबी मौजूदा समय में जयपुर में रोजगार गारंटी मिशन योजना में कमिश्नर के पद पर तैनात थीं। वहीं उनके पति डॉ. प्रदीप के. गवांडे बीकानेर उप - निवेश विभाग में कमिश्नर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब टीना डाबी बाड़मेर तो उनके पति जालौर की जिम्मेदारी संभालेंगे।

आईएएस टीना डाबी 2016 बैच की टॉपर रहीं हैं। यूपीएससी में टॉप करने के बाद उन्होंने अपने साथ के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से शादी की थी। शादी के दो साल बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने डॉ. प्रदीप के. गवांडे से शादी की। टीना डाबी ने कुछ समय पहले ही एक बेटे को जन्म दिया। कुछ समय तक वे मैटरनिटी लीव पर थीं। इसके बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वह दूसरी बार किसी जिले की कमान संभाल रहीं हैं।

13 जिलों के बदले जिला कलेक्टर :

जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी को लगाया गया। इन्हें दूदू और जयपुर ग्रामीण का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया। इस तरह डॉ. जितेन्द्र सोनी तीन जिलों की कलेक्ट्री करेंगे। इसके अलावा हरिमोहन मीना- जिला कलक्टर डीग, डॉ. प्रदीप के गंवाडे- जिला कलक्टर जालौर, रामवतार मीना- जिला कलक्टर झुंझुनूं, मुकुल शर्मा- जिला कलक्टर सीकर, शुभम चौधरी- जिला कलक्टर राजसमंद, आशीष मोदी- जिला कलक्टर चूरू, अल्पा चौधरी- जिला कलक्टर सिरोही, किशोर कुमार- जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा, लोकबंधु- जिला कलक्टर अजमेर, टीना डाबी- जिला कलक्टर बाड़मेर, डॉ. मंजू- जिला कलक्टर श्रीगंगानगर, अर्तिका शुक्ला- जिला कलक्टर अलवर बनाया गया है।

Tags

Next Story