जम्मू कश्मीर: अखनूर में LoC के पास सेना कर रही थी गश्त, तभी हुआ आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद
![अखनूर में LoC के पास सेना कर रही थी गश्त, तभी हुआ आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद अखनूर में LoC के पास सेना कर रही थी गश्त, तभी हुआ आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/11/1472524-untitled-design202502111943330000.webp)
मंगलवार शाम जम्मू कश्मीर के अखनूर में एलओसी के पास IED ब्लास्ट हुआ है, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। जबकि एक जवान घायल भी हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है। ब्लास्ट के बाद अब घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ख़ौर थाने के अंतर्गत केरी बट्टल क्षेत्र में LoC के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें तीन जवान घायल हुए। तीनों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दो लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, तीसरे की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।
गश्त में थे सैनिक
अधिकारियों ने बताया कि सभी जवान गश्त पर थे। तभी आतंकवादियों ने ब्लास्ट कर दिया, जिसमें तीन सैनिक चपेट में आ गए। इस ब्लास्ट के बाद तुरंत अतिरिक्त सेना बल भेजा गया और इलाके में घेराबंदी कर जांच अभियान शुरू कर दिया।
बीते दिन हुई थी गोलीबारी
आपको बता दे इसके पहले बीते दिन सोमवार को नियंत्रण रेखा LoC के पास राजौरी जिले में गोलीबारी हुई थी। जिसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था। जवान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
गोला बारूद का जखीरा भी मिला था
सोमवार को ही कुपवाड़ा जिले में loc के पास सेना का तलाशी अभियान चल रहा था। इस दौरान उन्हें हथियारों और गोला बारूद से भरा जखीरा मिला था। जिसमें एक AK47, AK मैगजीन, एक सैगा एमके रायफल और 12 राउंड भरा था।