अगर हमें लगता है आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म होने वाली है तो हम गलत हैं : बिपिन रावत

अगर हमें लगता है आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म होने वाली है तो हम गलत हैं : बिपिन रावत
X

नई दिल्ली। दिल्ली में रायसीना डायलॉग 2020 में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जब तब आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश हैं, तब तक हमें इस खतरे का सामना करते रहना होगा। हमें इससे निर्णायक ढंग से निपटना होगा। अगर हमें ऐसा लगता है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म होने वाली है, तो हम गलत हैं।

उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ युद्ध खत्म नहीं हो रहा है, यह कुछ ऐसा है जो आगे भी जारी रहेगा और हमें इसके साथ रहना होगा, जब तक हम समझते हैं और आगे बढ़ते हैं आतंकवाद की जड़ें है।

Tags

Next Story