एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस 2024: 10 साल में भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति अपनाई, बोले गृहमंत्री अमित शाह
Home Minister Amit Shah at Anti Terror Conference 2024
Home Minister Amit Shah at Anti Terror Conference 2024 : दिल्ली। पीएम मोदी के देश के प्रधानमंत्री बनने के 10 साल के भीतर भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति अपनाई। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के उनके नारे को आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। भारत के अंदर आतंकवाद से लड़ने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार हुआ है। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार 7 नवंबर को दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन 2024 (Anti Terror Conference 2024) के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कही है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, आजादी के 75 साल बीत चुके हैं। अब तक देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा बनाए रखने के लिए 36 हजार 468 पुलिस कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। मैं आज उन सभी को उनके सर्वोच्च बलिदान देने की भावना के लिए श्रद्धांजलि देना चाहता हूं और देश की ओर से उनके परिवारों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।
हम एक राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी नीति और रणनीति लेकर आएंगे
एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस 2024 के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, आतंकवादी हमले और उनकी साजिशें सीमाहीन और अदृश्य तरीके से हमारे खिलाफ हैं। अगर हमें इससे सटीक तरीके से निपटना है तो हमारे युवा अधिकारियों को उच्चतम तकनीक से लैस करना होगा, उन्हें प्रशिक्षित करना होगा। आने वाले दिनों में हम इसे प्रशिक्षण का अहम हिस्सा बनाएंगे। गृह मंत्रालय ने आतंकवाद, आतंकवादियों और आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र से लड़ने के लिए जो सक्रिय दृष्टिकोण बनाया है, हम उसमें अगला कदम उठा रहे हैं। हम एक राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी नीति और रणनीति लेकर आएंगे, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, पुलिस राज्य का विषय है और लड़ाई राज्य पुलिस को ही करनी होगी। सूचना देने से लेकर कार्रवाई करने तक सभी (केंद्रीय) एजेंसियां आपका साथ देंगी।