IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, इंडिया बनी दुनिया की पहली ऐसी टीम जिसने पूरे किए...

कानपुर में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, इंडिया बनी दुनिया की पहली ऐसी टीम जिसने पूरे किए...

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में खेला जा रहे भारत बनाम बांग्‍लादेश मैच में इंडिया ने एक के बाद एक ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक दुनिया की कोई भी टीम नहीं कर सकी।

टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट के 147 साल पुराने इतिहास में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने वाली टीम बन गई है।

वहीं अगर मैच की बात करें तो IND vs BAN 2nd Test कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन नहीं हो सका। लेकिन चौथे दिन खेल इतना रोमांचित होगा इसका अंदाजा लगा पाना मुश्क था।

बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट में सोमवार को चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 26 रन बनाए हैं। टीम अब भी भारत से 26 रन पीछे है।

टीम इंडिया ने आज अपनी पहली पारी 285 रन के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी थी। भारत को 52 रन की बढ़त मिली थी। इससे पहले बांग्लादेश पहली पारी में 233 रन बनाकर सिमट गया था।

मैच में टूटे एक के बाद एक रिकॉर्ड

टेस्‍ट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली टीम बनी टीम इंडिया

आज भारत ने तीसरे ओवर में ही 50 रन पूरे कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाई है।

टेस्‍ट में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली भी टीम इंडिया ही बनी

सबसे तेज 50 के अलावा इंडिया दस ओवर में 100 रन पूरे कर टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे फास्‍ट शतक बनाने वाली टीम भी बन गयी है।

टीम इंडिया के नाम सबसे तेज 100 और 200 रन बनाने का रिकॉर्ड

टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 150 और 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंडिया ने अपने नाम कर लिया है।

टेस्ट में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन रेट (200+ रन)

8.22 रन रेट, भारत बनाम बांग्लादेश कानपुर 2024 (34.4 ओवर में 285/9)

7.53 रन रेट, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान सिडनी 2017 (32 ओवर में 241/2)

7.36 रन रेट, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान रावलपिंडी 2022 (35.5 ओवर में 264/7)

6.80 रन रेट, दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे केप टाउन 2005 (50 ओवर में 340/3)

विराट ने बनाए सबसे तेज 27000 रन

कानुपर टेस्‍ट में बांग्‍लादेश के खिलाफ बेटिंग करते हुए भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के कई दिग्‍गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले केवल तीन खिलाड़ी - तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा - सभी क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचे हैं। विराट अपनी 594 इंनिग्‍स में 27000 रन पूरे करने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

रवींद्र जड़ेजा के 300 विकेट पूरे

भारत ने टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोडा

भारत ने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच में पहली पारी के दौरान भारत ने 2024 में अपना 90वां टेस्ट छक्का लगाया। भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा जिसने 2022 में टेस्ट क्रिकेट में 89 छक्के लगाए थे।

Ind vs Ban 2nd Test, Match Highlights:

भारत ने चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा। इसके बाद भारतीय टीम ने टी-20 अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाए और कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी। इस आक्रामक बैटिंग के दौरान भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 50, 100, 150 और 200 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

यशस्वी जायसवाल (72 रन, 51 गेंद) और केएल राहुल (68 रन, 43 गेंद) ने महत्वपूर्ण फिफ्टी लगाई, जबकि शुभमन गिल (39 रन), विराट कोहली (47 रन), और रोहित शर्मा (23 रन) ने भी तेजतर्रार पारियां खेलीं।


बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 4 विकेट और मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लिए। हसन महमूद को भी 1 विकेट मिला।

भारत के पास अभी 26 रन की बढ़त है। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 26/2 रन बनाए, और दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने झटके।

बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ था, जबकि दूसरे और तीसरे दिन कोई खेल नहीं हो सका था। हालांकि, चौथे दिन भारत ने आक्रामक खेल दिखाकर मैच को अपनी पकड़ में कर लिया। अब भारत की कोशिश होगी कि वह बांग्लादेश की दूसरी पारी को जल्द से जल्द समेट कर जीत के लिए कम से कम रन चेज करे।

Tags

Next Story