SA vs IND 2nd T20 Live: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट हराया, वरुण के पंजे में फिरा पानी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के मैदान में खेला जा रहा है। एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जिसे अफ्रीकी गेंदबाजों ने सही साबित किया। भारत ने साउथ अफ्रीका को मात्र 125 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से पंड्या ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल विकेट की थी।
कुछ ऐसी रही पहली पारी
भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट होकर 124 रन बनाएं। जिसमें सबसे ज्यादा 45 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी हार्दिक पांड्या ने खेली। 27 रन अक्षर पटेल और 20 रन तिलक वर्मा ने बनाएं।साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, एंडिले सिमेलाने, गेराल्ड कोएट्जी, नकाबा पीटर और एडेन मार्करम ने 1-1 विकेट लिए।
वरुण का चक्रवाती तूफान
वहीं, लो स्कोर के इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 बड़े विकेट हासिल किए। वहीं, 1 विकेट अर्शदीप को मिला। रवि विश्नोई को भी एक विकेट मिला।
आखिरी के 3 ओवर में बदला मैच
भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग की, लेकिन आखिरी के 3 ओवर में मैच बदल गया। स्टब्स और कोएट्जी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच को जीत लिया। दोनों के बीच नाबाद 42 रन की साझेदारी हुई।
भारतीय टीम में नहीं था कोई बदलाव
भारत एक बार फिर इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते नजर आएगा। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया था। क्रुगेर की जगह रीजा हैंड्रिक्स खेलते नजर आएं।
क्या कहते हैं आकड़े
बात करें भारत और साउथ अफ्रीका के द्विपक्षीय सीरीज की तो 2015 के बाद से टीम इंडिया ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 भारत ने जीते हैं और 11 हारे हैं। अफ्रीका में ही भारत ने 2007 का टी20 विश्वकप जीता था।