UN में पाकिस्तान को भारत की जूनियर महिला अधिकारी ने दिया ये करारा जवाब
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत के खिलाफ कही गई अनर्गल बातों और कश्मीर राग पर भारत ने करारा जवाब किया है। इमरान खान को खरी-खरी सुनाते हुए भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने यूएनजीए (यूनाइटेड नेशन जनरल एसेंबली) में राइट टू रिप्लाई के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को भी खरी-खरी सुनाई।
Watch: India exercises its right of reply at the #UNGA @AmbTSTirumurti @MEAIndia @harshvshringla pic.twitter.com/YGcs28fYYa
— India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) September 25, 2021
स्नेहा दुबे ने अपने जवाब में कहा, 'हम सुनते आ रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का शिकार देश है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पाकिस्तान तो खुद आग बुझाने वाले के वेश में आग लगाने वाले की तरह है। पाकिस्तान आतंकवादियों को सिर्फ और सिर्फ इसलिए पालता पोसता है कि वे उसके दुश्मन देशों को नुकसान पहुंचाएं। पूरी दुनिया को पाकिस्तान की नीतियों की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें यह कतई नहीं भूलना चाहिए की कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने वाला अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान का ही रहने वाला था और पाकिस्तानी सरकार उसे शहीद का दर्जा देती है। यही नहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित सर्वाधिक आतंकियों को पालने पोसने का घिनौना रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के पास है ।'
जम्मू- कश्मीर भारत का अभिन्न अंग -
पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए स्नेहा दुबे ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे। इसमें वे भी क्षेत्र शामिल हैं, जो पाकिस्तान ने अवैध रूप से कब्जा रखे हैं। भारत ने पाकिस्तान से पीओके ( पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र) से तुरंत कब्जा छोड़ने की भी मांग की। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर एक बार फिर से यूएनजीए जैसे बड़े मंच का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।