India vs Sri Lanka, 2 T20: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त

India vs Sri Lanka, 2 T20: भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त
X

India vs Sri Lanka, 2 T20: भारत ने रविवार को श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला और दूसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2- 0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले मैच में भारत ने विरोधी टीम को 43 रन से हराया था। सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई मंगलवार को खेला जाएगा।

कुछ ऐसा था मैच का हाल

टॉस भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 3 गेंद की खेल पाए थे कि बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा। बारिश के बाद 8 ओवर ने भारत को 78 रन बनाने थे जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट रहते हासिल कर लिया।

परेरा ने खेली तूफानी पारी

श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक कुसल परेरा ने 36 गेंद में 54 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। पथुम निसांका ने 32 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर रवि बिश्नोई ने तीन चटकाए जबकि अर्शदीप, अक्षर और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले।

ऐसी थी भारतीय टीम की बल्लेबाजी

भारत के लिए सबसे अधिक यशस्वी जयसवाल ने 15 गेंद में 30 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंद में 26 रन तो हार्दिक पांड्या ने 9 गेंद में 22 रन की नाबाद पारी खेली। रवि विश्नोई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Tags

Next Story