Indian Economy: अगले 25 साल बाद डबल हो जाएगा भारत की इकोनॉमी का साइज, मंत्री गोयल ने कहीं बात
indian Economy: भारत की अर्थव्यवस्था में लगातार परिवर्तन आते रहते हैं हाल ही में अमेजिंग गोवा ग्लोबल बिजनेस समिट 2024 के दौरान मंत्री पीयूष गोयल का बयान सामने आया है जहां पर उन्होंने कहा की आने वाले 25 साल बाद भारत की इकोनॉमी में ज़बरदस्त उछाल आएगा। भारत की मौजूदा जीडीपी 3.5 ट्रिलियन डॉलर से 35 ट्रिलियन हो जाएगी।
मंत्री पीयूष गोयल ने कहीं बात
आपको बताते चलें कि, समिट के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय इकोनॉमी को लेकर बयान दिया है। इसमें कहा कि, भारत की विकास गाथा देश की मौजूदा 3,500 अरब डॉलर की इकोनॉमी को अगले 25 साल में 35,000 अरब डॉलर तक पहुंचा देगी।
हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं, कम मुद्रास्फीति, मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल की वजह से देश में पिछले 10 साल में उससे पिछले दशक की तुलना में दोगुना प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है।
नए गोवा को किया पेश
आपको बताते चलें कि, अमेजिंग समिट को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस दौरान बात कही है।गोवा प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आज हम यहां नए गोवा को पेश करने आए हैं, जो भविष्य में एक जीवंत निवेश गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार है. हम पर्यटन से आगे बढ़कर राज्य को उभरते उद्योगों का एक संपन्न केंद्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, जो गोवा को वैश्विक मानचित्र पर पहचानदिलाएगा।