India Post GDS recruitment: डाक विभाग ने निकाली 21 हजार से अधिक पदों की भर्ती, बिना किसी परीक्षा के सीधे होगी नियुक्ति

डाक विभाग ने निकाली 21 हजार से अधिक पदों की भर्ती, बिना किसी परीक्षा के सीधे होगी नियुक्ति
X
Sarkari Naukari: 10वीं. पास वो युवा जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऐसे लोगों के लिए डाक विभाग ने 21 हजार से अधिक पदों की भर्ती निकाली है।

India Post GDS Vacancy : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। डाक विभाग ने 21 हजार से अधिक पदों की भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 10 फरवरी से शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन डाक विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर कर सकते हैं।

ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च २०२५ रखी गई है। आवेदन में सुधार 6 से 8 मार्च तक कर सकेंगे।

भर्ती संबंधी जानकारी

डाक विभाग की अधिसूचना के अनुसार कुल 23 डाक सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक के 21 हजार 4 सौ 13 पदों पर भर्ती की जानी है। यानी अलग - अलग राज्यों के लिए पद निर्धारित हैं। जैसे उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए 3004 पद खाली हैं। बिहार के लिए 783, छत्तीसगढ़ में 638, मध्य प्रदेश में 1314 पद के लिए भर्ती की जानी है।

आयु सीमा

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट भी दी जाएगी। यानी एससी/एसटी वाले ४५ साल तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

India Post GDS Vacancy की योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की योग्यता बेहद साधारण है। जो भी व्यक्ति कक्षा १० अंग्रेजी और गणित विषयों के साथ पास है वो इसमें आवेदन कर सकता है। आवेदक से साइकल चलानी भी आनी चाहिए और जिस सर्किल के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।

कितनी होगी सैलरी

बात करें सैलरी की तो ब्रांच पोस्टमास्टर पद के लिए 12000 रुपये से 29380 रुपये तक वेतन मिलेगा। वहीं, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के लिए 10 हजार रुपये से 24470 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के रूप में जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों से महज़ १०० रूपए लिए जाएंगे। वहीं, एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए भी अप्लीकेशन फ्री है।

यहां जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में उम्मीदवारों को कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट कक्षा १० में मिले अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी।

Tags

Next Story