भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची, जून में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची, जून में ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
X
न्यूजीलैंड ने भारत के लिए खोला डब्ल्यूटीसी फाइनल का दरवाजा, पहले टेस्ट में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया

नईदिल्ली। भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (डब्ल्यूटीसी) के लिए किया क्वालीफाई कर लिया है। भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज मे श्रीलंका की हार या ड्रा की जरूरत थी। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 2 विकेट से जीत लिया और इसी के साथ भारत ने 7 से 11 जून तक द ओवल में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया,जहाँ भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

रैंक टीम मैच जीतहार ड्रॉ अंक प्रतिशत
1 ऑस्ट्रेलिया 18 113414868
2 भारत 17105212360
3 दक्षिण अफ्रीका1586110055
4 श्रीलंका 115516448

भारत को श्रीलंका की हार से ऐसे मिला लाभ -

श्रीलंका के हारने से टीम इंडिया को फायदा हुआ है। श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हार गया। इस वजह से पॉइंट्स टेबल में उसके 48.48% पॉइंट्स हो गए है। अब अगर श्रीलंका की टीम सीरीज 1-0 से जीतती भी है, तो उसके भारत के बराबर पॉइंट्स नहीं होंगे।वहीं, दूसरी ओर अब अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच भी हार भी जाती है, तो उसके 56.94% पॉइंट्स रह जाएंगे, जो कि श्रीलंका से ज्यादा होंगे।

मैच का हाल -

न्यूजीलैंड-श्रीलंका मैच की बात करें तो इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुसल मेंडिस (87) और दिमुथ करुणारत्ने (50) के अर्धशतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (102) के शतक और टॉम लैथम (67) के अर्धशतक की बदौलत 373 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 18 रनों की बढ़त हासिल की। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एंजेलो मैथ्यूज (115) के शतक की बदौलत 302 रन बनाये और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (नाबाद 121) के बेहतरीन शतक और डेरिल मिचेल (81) के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Tags

Next Story