Ind vs Nz 3rd Test: जडेजा-सुंदर की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड 235 पर ढेर, भारत ने 4 विकेट पर 86 रन बनाए…
Ind vs Nz 3rd Test: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को टिकने नहीं दिया।
डेरिल मिचेल और विल यंग ने अपनी टीम के लिए शानदार अर्धशतक जड़े, मिचेल ने 129 गेंदों पर 82 रन और यंग ने 138 गेंदों पर 71 रन बनाए। इसके बावजूद कीवी टीम का मिडिल ऑर्डर भारतीय गेंदबाजों के आगे ढेर हो गया।
रवींद्र जडेजा ने अपने करियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। एक विकेट आकाश दीप को मिला।
A round of applause for Ravindra Jadeja! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
He scalps his 1⃣4⃣th FIFER in Test cricket ✅
Well done! 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @imjadeja | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/I1UwZN94CM
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान उनकी टीम एक समय पर 159 रन पर 4 विकेट से खेल रही थी, लेकिन टीम ने 76 रन के भीतर अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए।
भारत की पारी का हाल
भारत ने पहली पारी की शुरुआत कर दी है और पहले दिन के तीसरे सेशन तक 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल और पंत क्रीज पर टिके हुए हैं।
रोहित शर्मा 18, यशस्वी जायसवाल 30, विराट कोहली 4 और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले आउट हो गए। विराट कोहली रन आउट हुए, जबकि एजाज पटेल ने 2 और मैट हेनरी ने 1 विकेट लिया है।
कोहली ने बेवजह दौड़कर गंवाया अपना विकेट…
विराट कोहली ने जल्दबाजी में रन लेने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया, जिससे भारत को बड़ा झटका लगा। उनका रनआउट होना टीम के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकता है।
All of a sudden India is four down 😶
— OneCricket (@OneCricketApp) November 1, 2024
What was Virat Kohli thinking? 🫠
📸: Jio Cinema#INDvNZ #ViratKohli pic.twitter.com/Y2Mpjca5FJ
अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या भारत की टीम पहली पारी में बढ़त बना पाएगी।