IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने लगाया 48वां शतक

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने लगाया 48वां शतक
X

रायपुर।भारत ने न्यूजीलैंड को यहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिनी मैच में 08 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवरों में 108 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (51) और शुभमन गिल (नाबाद 40) के बेहतरीन पारियों की बदौलत 20.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इसी स्कोर पर शिपली ने रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को पहला झटका दिया। रोहित ने 50 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाए। 98 के कुल स्कोर पर विराट कोहली 11 रन बनाकर सैंटनर की गेंद पर स्टम्प आउट हुए। इसके बाद गिल और ईशान किशन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। गिल 53 गेंदों पर 6 चौकों की बदौलत 40 और किशन 9 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के लिए हेनरी शिपली और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम एकदिनी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

इससे पहले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शमी ने पारी की 5वीं गेंद पर फिन एलन (00) को बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 15 रनों के स्कोर पर डेवोन कॉनवे (07), हेनरी निकोल्स (02), डेरिल मिचेल (01) और टॉम लैथम (01) के विकेट गंवा दिए। यहां से ग्लेन फिलिप्स (36), माइकल ब्रेसवेल (22) और मिचेल सैंटनर (27) ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई। हेनरी शिपली 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 व मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।

Tags

Next Story