''अरे भईया... हमारे हाथ में थोड़ी है,'' आखिर फैन के सवाल का ऐसा क्यों जवाब दे गए कैप्टन सूर्या
Suryakumar Fan: खेल जगत में जहां चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बवाल मचा हुआ है वही बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दे रहा है। इधर पाकिस्तान में भारतीय क्रिकेटर्स के फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं। इधर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान जाने के एक सवाल पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का मुंबईया स्टाइल में जवाब सामने आया है।
जब फैन ने पूछी पाकिस्तान जाने की वजह
यहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नजर आ रहा है कि सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह अपने फैन के साथ फोटो खिंचवाते हैं। तभी सूर्या से एक फैन पूछता है, ''मुझे एक बात बता सकते हैं कि पाकिस्तान क्यों आ रहे हैं आप?'' सूर्यकुमार यादव ने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा कि यह मामला उनके हाथों में नहीं हैं। उन्होंने अपनी मुंबईया भाषा में कहा, ''अरे भईया। हमारे हाथ में थोड़ी है।'' इस जवाब पर फैन भी समझ गए क्रिकेटर के हाथ में कुछ नहीं है।
नहीं भेजने पर अड़ा बीसीसीआई
यहां पर बात तो चले कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 पाकिस्तान में होने वाले हैं जहां भारतीय क्रिकेट टीम शामिल होने वाली थी लेकिन बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इसके बाद से पीसीबी और बीसीसीआई के बीच बवाल मचा हुआ है। बीसीसीआई ने कहा कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम की पाकिस्तान की यात्रा संभव नहीं, वहीं कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दावा किया कि उनके देश में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे।