Bangladesh Violence: बांग्लादेश में नहीं थम रहा बवाल, यात्रा करने से बचें, भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में नहीं थम रहा बवाल, यात्रा करने से बचें, भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी
Indian Embassy Advisory: भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में भारतीय समुदाय के लोगों से बेवजह की यात्रा करने से बचने को कहा है।

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में चल रही स्थिति को देखते हुए, बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों और भारतीय छात्रों को यात्रा से बचने और अपने आवास परिसर से बाहर कम से कम आवागमन करने की सलाह दी गई है। किसी भी तरह की आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता पर संपर्क सूत्र भी दिया गया है।

भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में भारतीय समुदाय के लोगों से बेवजह की यात्रा करने से बचने को कहा है। एडवाइजरी में कहा गया कि बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखते हुए वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोग और छात्र किसी यात्रा करने से बचें। भारतीय दूतावास दिन रात 24 घंटे अपने नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है।

आवश्यकता होने पर, कृपया निम्नलिखित 24 घंटे आपातकालीन नंबरों पर उच्चायोग और हमारे सहायक उच्चायोगों से संपर्क करें-

भारतीय उच्चायोग, ढाका +880-1937400591 (व्हाट्सएप पर भी)

भारतीय सहायक उच्चायोग, चटगाँव +880-1814654797 / +880-1814654799 (व्हाट्सएप पर भी)

भारतीय सहायक उच्चायोग, राजशाही +880-1788148696 (व्हाट्सएप पर भी)

भारतीय सहायक उच्चायोग, सिलहट +880-1313076411 (व्हाट्सएप पर भी)

भारतीय सहायक उच्चायोग, खुलना +880-1812817799 (व्हाट्सएप पर भी)





Tags

Next Story