Syria Crisis: सीरिया में बिगड़े हालात, भारतीय दूतावास अभी भी सक्रिय, नागरिकों को जल्द लाए जाएंगे वापस
Syria Crisis: ईरान के बाद अब सीरिया में तख्तापलट की स्थिति बन गई है जहां पर विद्रोही समूह ने दमिश्क पर नियंत्रण कर लिया है इसके बाद देश में बिगड़ते हालात के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके परिवार ने मास्कों में शरण ली है। इन हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाए जाने की कवायद की जा रही है।
सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है दूतावास
आपको बताते चलें कि, दमिश्क में भारतीय दूतावास अभी भी सक्रिय है और सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है, जो सुरक्षित बताई गई हैं ।सीरिया में दूतावास भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए उपलब्ध है। बताया जाता हैं कि, सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 14 ऐसे हैं जो संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं। इसे लेकर भारतीय नागरिकों से अपील की जा रही है कि अपनी सुरक्षा के प्रति अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी आवाजाही कम से कम रखें।
असद सरकार तानाशाहीपूर्ण शासन समाप्त
आपको बताते चलें कि, सीरिया के हालातों को लेकर जो बाइडेन ने बयान जारी किया है। "सीरिया में 13 साल के गृहयुद्ध और बशर असद तथा उनके पिता के करीब आधी सदी से अधिक समय तक क्रूर तानाशाहीपूर्ण शासन के बाद विद्रोही ताकतों ने असद को अपने पद से इस्तीफा देने एवं देश से भागने पर मजबूर कर दिया. हमें मालूम नहीं है कि वह कहां है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि वह रूस की राजधानी मॉस्को में है. आखिरकार असद शासन का पतन हो गया।"