भारतीय मुस्लिम महासभा ने उठाया बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा

भारतीय मुस्लिम महासभा ने उठाया बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा
X
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर मोहम्मद आजम खान ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके पवित्र स्थल की सुरक्षा को लेकर देश भर के हिन्दू समाज की ओर से चिंता जताई जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ निवासी एवं भारतीय मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर मोहम्मद आजम खान ने भी जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने आईएसआई की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।

बांग्लादेश में चल रही अशांति-हिंसा, हिंदुओं और उनके आस्था स्थलों पर हमले का विरोध देश भर में मुखर होता जा रहा है। ऐसा नहीं कि हिंदुओं पर होने वाली इस हिंसा के खिलाफ भारत में हिन्दू ही विरोध दर्ज करवा रहे हैं। कुछ राष्ट्रवादी मुस्लिम भी हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

ऐसे ही हैं भारतीय मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर मोहम्मद आजम खान। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर वहां शांति स्थापित करने के संबंध में अनुरोध किया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की भूमिका पर भी सवाल उठाया है।

Tags

Next Story