भारतीय नौसेना ने ऑक्सीजन की कमी को दूर करने तैयार किया ORS
त्रिवेंद्रम / वेब डेस्क। कोरोना महामारी में हमारी सेनाएं प्रथम दिन से ही लोगों के बचाव में जुटी हुई हैं। सुरक्षा देने में आर्मी, ऑक्सीजन के आवागमन में वायुसेना और नौसेना ने प्रभावी रूप से सक्रीय होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसेना कमान के डाइविंग स्कूल ने मौजूदा ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 'ऑक्सीजन रीसाइक्लिंग सिस्टम' (ORS) की डिजाइन तैयार की है।
Amid second #COVID19 wave, the Diving School of Southern Naval Command of Indian Navy has conceptualised and designed the 'Oxygen Recycling System' (ORS) to alleviate the existing oxygen shortage. pic.twitter.com/Jexf47074s
— ANI (@ANI) May 19, 2021
ओआरएस को मौजूदा मेडिकल O2 सिलेंडरों के जीवन को 2-4 गुना बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका पहला पूर्ण रूप से परिचालित प्रोटोटाइप 22 अप्रैल 21 को तैयार किया गया था। नीति आयोग के निर्देशों पर, श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, त्रिवेंद्रम में इसका विस्तृत विश्लेषण किया गया।