Mahakumbh 2025: जनवरी में होगा महाकुंभ का बड़ा आगाज, रेलवे चलाएगा 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें
Mahakumbh 2025: आने वाले साल 2025 में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ के लिए सजने वाला है। तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ी तैयारी कर ली है जहां कई स्पेशल ट्रेनें कुंभ के लिए चलाई जाएंगी। महाकुंभ को लेकर खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव महाकुम्भ 2025 के लिए रेलवे की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी से रेल मार्ग से प्रयागराज पहुंचे हैं।
13 हजार ट्रेनें चलाने का किया फैसला
आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे बड़े तौर पर श्रद्धालुओं के लिए ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा हैं। महाकुम्भ के लिए रेलवे 3 हजार स्पेशल ट्रेनों समेत 13 हजार ट्रेनें चलाएगा इससे करीब डेढ़ से दो करोड़ यात्रियों को ट्रेन यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। बताते चलें कि, महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर रेलवे अकेले प्रयागराज में ही पिछले 2 साल में 5000 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है।
महाकुंभ में मिलेगी मोबाइल यूटीएस की सेवा
आपको बताते चलें कि, इसे लेकर अश्विनी वैष्णव ने कहा, पहली बार मोबाइल यूटीएस का उपयोग यहां किया जा रहा है जिसमें एक मोबाइल उपकरण धारक व्यक्ति यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराएगा।महाकुम्भ के लिए प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर रेल का दोहरीकरण किया गया है. फाफामऊ-जंघई खंड का दोहरीकरण किया गया है। बता दे कि, रेलवे ने पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान मोबाइल UTS की सेवा शुरू की थी।