यूक्रेन से पोलैंड, हंगरी के रास्ते होगी भारतीयों की वापसी, खत्म हुई हाई लेवल बैठक

यूक्रेन से पोलैंड, हंगरी के रास्ते होगी भारतीयों की वापसी, खत्म हुई हाई लेवल बैठक
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता देने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।जिसके बाद विदेश मंत्रालय की टीमों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक गणराज्य और रोमानिया में यूक्रेन के साथ लगती सीमाओं पर भेजा जा रहा है।विदेश मंत्रालय के अनुसार यूक्रेन से प्रस्थान करने के इच्छुक भारतीय नागरिक इन सीमा बिंदुओं के पास इन टीमों से संपर्क कर सकते हैं।

विदेश सचिव हर्ष वी. शृंगला ने मीटिंग के बाद बताया की प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। स्थिति की समीक्षा के लिए PM मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की एक बैठक हुई। प्रधानमंत्री ने CCS बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा है कि सरकार की प्राथमिकता यूक्रेन में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और उनको भारत वापस लाना है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया, हंगरी के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे। पिछले कुछ दिनों में 4000 भारतीय नागरिक यूक्रेन से भारत लौट चुके हैं। दिल्ली में MEA कंट्रोल रूम को 980 कॉल और 850 ईमेल मिले हैं। यूक्रेन में स्थिति से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। हमने करीब एक महीने पहले यूक्रेन में भारतीय नागरिकों का पंजीकरण शुरू किया था। ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर हमने पाया कि 20,000 भारतीय नागरिक वहां थे।

टीमों का विवरण इस प्रकार है -

हंगरी: यूक्रेन के ज़कारपट्टिया ओब्लास्ट में उज़होरोड के सामने ज़ाहोनी सीमा पर एस रामजी :मोबाइल: 36305199944, व्हाट्सएप: 917395983990, अंकुर : मोबाइल और व्हाट्सएप: 36308644597, मोहित नागपाल: मोबाइल: 36302286566, व्हाट्सएप: 918950493059।

पोलैंड: यूक्रेन के साथ क्राकोविएक में पंकज मोबाइल: 48660460814, 48606700105।

स्लोवाक गणराज्य: यूक्रेन के साथ विसने नेमेके सीमा पर मनोज कुमार मोबाइल: 421908025212, इवान कोज़िंका मोबाइल: 421908458724।

रोमानिया: यूक्रेन के साथ सुसेवा सीमा पर गौशुल अंसारी मोबाइल: 40731347728 उदेश्य प्रियदर्शी मोबाइल: 40724382287, आंद्रा हारिओनोव मोबाइल: 40763528454 मारियस सिमा मोबाइल: 40722220823।

Tags

Next Story